Search

बिजली अलर्ट : 20 सितंबर को रांची के कई इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली बाधित रहेगी

Ranchi : रांची के हटिया ग्रिड-1 में 20 सितंबर 2025, शनिवार को मरम्मती काम किया जाएगा. यहां मेन बस की मरम्मत होगी. इसी वजह से इस दिन कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी.

 

 बिजली कब तक रहेगी बंद?

सुबह 11:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक


 किन-किन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी?

हटिया ग्रिड-1 से निकलने वाले 33 केवी फीडर की सप्लाई बाधित होगी. इसमें शामिल इलाके-

1. धुर्वा

2. अरगोड़ा

3. कांके

4. पुंदाग

5. आर एंड डी (R & D)

6. हाई कोर्ट क्षेत्र

 

बिजली विभाग की अपील

इन इलाकों के सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने जरूरी काम (जैसे पानी भरना, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल, दफ्तर या घर का जरूरी काम आदि) सुबह 11 बजे से पहले ही पूरा कर लें. मरम्मती काम पूरा होने के बाद शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp