Search

जादूगोड़ा: सीआरपीएफ जवानों ने राखा कॉपर अटल चौक पर चलाया स्वच्छता अभियान

Jadugora : सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र जमशेदपुर के जवानों ने उप महानिरीक्षक डॉ जयदेव केसरी के निर्देश पर जादूगोड़ा के राखा कॉपर अटल चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया. सड़क किनारे बिखरे कूड़े-कचरे की सफाई  की. सीआरपीएफ के अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि स्वच्छता बुनियादी जरूरत है. स्वच्छता से ही देश आगे बढ़ेगा और लोग स्वच्छ  होंगे. इस तरह का अभियान हर दिन चलाने की जरूरत है.


अभियान की शुरुआत राखा कॉपर के अटक चौक से हुई और सीआरपीएफ कैंप तक चलाया गया. जवानों की इस पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की. अभियान में नवीन कुमार, सत्यव्रत राय, पीके उपाध्याय, एसके साहू, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज प्रताप सिंह, लिटा मुर्मू, तनुश्री नंदा समेत 20 से अधिक जवान शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp