- चाईबासा में हाथी के हमले से अब तक 13 लोगों की मौत
- परिवार की एक बच्ची की हालत गंभीर
- बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के राउरकेला रेफर
Chaibasa : जिले के गोइलकेरा प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का तांडव जारी है. इसी क्रम में सोमवार की देर रात एक खूंखार दंतैल हाथी ने एक परिवार पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से हमले दो मासूम बच्चों समेत पिता की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कुंदरा बाहदां और उनके पुत्र कोदमा बाहदां और पुत्री सामू बाहदां के रूप में हुई है.
वहीं हाथी के हमले से परिवार की एक अन्य बच्ची जिंगीं बाहदां गंभीर रूप से घायल है. उसे सिर में चोटें आई हैं. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा के राउरकेला रेफर कर दिया है.
हाथी के हमले से अब तक 13 की मौत
बता दें कि इस दंतैल हाथी का आतंक पिछले कई दिनों से जारी है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक जिले में कुल 13 लोगों की मौत हाथियों के कुचले जाने से हो चुकी है. इनमें से 6 मौतें अकेले गोईलकेरा प्रखंड में हुई हैं.
ग्रामीणों में लगातार हो रहे इन जानलेवा हमलों के कारण असुरक्षा और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment