Search

पंचायतों में योग्य लाभुकों का टीकाकरण किया जाय – खूंटी DC

Khunti: खूंटी उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में तोरपा प्रखंड में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने महाअभियान के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. DC ने कहा कि तोरपा प्रखंड में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए अधिकारियों/कर्मियों, पंचायत सेवक, मुखिया, एमओआईसी, एएनएम और सखी मंडल की दीदीयों को अहम भूमिका निभानी है. इस दिशा में हर व्यक्ति को अपने स्तर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की आवश्यकता है. सभी की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए कि प्रत्येक गांव में आने वाले एक हफ्तों के अंदर शत-प्रतिशत टीकाकरण हो. सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि संबंधित पंचायतों में योग्य लाभुकों का टीकाकरण किया जाय. कार्ययोजना बनाकर पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जाय. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-22-cyber-criminals-recovered-27-mobiles/">देवघर

पुलिस ने 22 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 27 मोबाइल बरामद

वाहन प्रबंधन पर ध्यान दिया जाय

कहा कि टीकाकरण के लिए समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक पंचायत से वाहन प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाय. साथ ही संसाधनों का उचित प्रयोग करते हुए जिले के प्रत्येक टोलों तक पहुंच बनाकर  लोगों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जाय. कहा कि प्रखंड प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, सहियाओं और सखी मंडल की दीदियों के साथ बैठक कर वैक्सिनेशन को बढ़ाने का सफल प्रयास किया जाना चाहिए. हमें हर स्तर पर बेहतर कार्य योजना बनाकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://lagatar.in/state-government-gift-ministers-officers-now-you-will-be-able-to-buy-mobiles-up-to-rs-40000-resolution-issued/">राज्य

सरकार का तोहफा : अब 40,000 रुपये तक का मोबाइल खरीद सकेंगे मंत्री-अफसर, संकल्प जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp