Search

एलन मस्क ने दी इन्वेटर्स को सलाह, बताया शेयर मार्केट में कब लगायें पैसे और कब नहीं

LagatarDesk : दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार मस्क ने इन्वेसटर्स को शेयर मार्केट में निवेश करने की सलाह है. मस्क ने ट्वीट कर बताया कि निवेशकों को कह मार्केट में पैसे लगाने चाहिए और कब नहीं लगाने चाहिए. इतना ही नहीं मस्क ने निवेशकों को क्वालिटी स्टॉक चुनने का तरीका भी बताया. उन्होंने यह भी बताया कि किन बातों के बाद निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

जिस प्रॉडक्ट और सर्विस पर हो यकीन उसके स्टॉक को खरीदें

मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि कई लोग उनसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने और अच्छी कमाई के टिप्स मांग रहे थे. जिसके बाद उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है. मस्क ने लिखा कि वैसी कंपनियों के स्टॉक खरीदें जो ऐसे प्रॉडक्ट और सर्विस देती हों, जिनके ऊपर आपको यकीन है. उस स्टॉक को तभी बेचें, जब आपको लगे कि उस कंपनी का प्रॉडक्ट या सर्विस खराब हो रही है. वहीं जब मार्केट गिरने लगे तो घबराएं नहीं. यह आपको लॉन्ग टर्म में प्रॉफिट देगा.

माए मस्क ने कहा एलन के कहने पर रिस्क लेकर खरीदे थे शेयर

एलन मस्क के इस ट्वीट पर लोगों का काफी रिएक्शन आया. उनकी मां माए मस्क ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा कि एलन, जब तुम साउथ अफ्रीका में सिर्फ 14 साल के थे तो तुम्हें एक कंपनी पर भरोसा था. तुमने मुझसे उस कंपनी के शेयर खरीदने को कहा था. मेरे एक स्टॉक ब्रोकर दोस्त ने कहा कि ये ठीक नहीं है. इस वजह से मैंने 1000 डॉलर के शेयर खरीदे थे. मैं उस समय इतना ही रिस्क उठा सकती थी. माए मस्क ने आगे लिखा कि जल्दी ही उस कंपनी के शेयर की कीमत 3000 डॉलर हो गये. मेरा दोस्त पैनिक करने लगा और मुझसे बोलने लगा कि मैं शेयर बेच दूं. मैंने उसकी बात मानी और शेयर बेच दिये. तुम इससे खुश नहीं थे. उस कंपनी के शेयर बेचने के बाद भी उसके दाम बढ़ते रहे. इसे भी पढ़े : घर">https://lagatar.in/burning-the-stove-in-the-house-became-a-disaster-lpg-cylinder-became-costlier-by-rs-141-in-a-year-the-price-of-commercial-cylinder-increased-by-rs-1214/">घर

में चूल्हा जलाना हुआ आफत, एक साल में रसोई गैस 140.5 रुपये हुआ महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1213.5 रुपये बढ़े

ट्विटर खरीदने के लिए मस्क ने बेचे टेस्ला के 96 लाख शेयर

मालूम हो कि मस्क का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए अपने कुछ स्टॉक्स को बेचा है. अमेरिका बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी गयी जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने टेस्ला के 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे हैं. उन्होंने 822.68 डॉलर से 999.13 डॉलर के रेंज में कंपनी के 96 लाख शेयर बेचे. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि अब टेस्ला के और शेयर बेचने की उनकी कोई योजना नहीं है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-registration-of-marriage-will-be-done-in-all-registry-offices-of-ranchi-dependence-on-one-office-will-end/">रांची

के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में होगा शादी का निबंधन, एक कार्यालय पर निर्भरता खत्म [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp