Search

एलन मस्क को सता रहा मरने का डर! ट्वीट कर बताया, उनके संदिग्ध हालातों में मौत के लिए कौन होगा जिम्मेदार

LagatarDesk : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%8F%E0%A4%B2%E0%A4%A8_%E0%A4%AE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95">एलन

मस्क अपने ट्वीट से तूफान मचा देते हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्विटर">https://twitter.com/elonmusk">ट्विटर

पर "रहस्यमय परिस्थितियों" में मौत को लेकर लिखा. जिससे माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर हलचल मच गयी. एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा कि अगर रहस्यमय परिस्थितियों में मेरी मौत होती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा. एलन मस्क ने जो ट्वीट किया है, उसका मतलब सीधे तौर पर किसी को समझ नहीं आया. लेकिन  मस्क ने इसमें Nice">https://open.spotify.com/track/72R1lmjK3jBiM4kvuZ6fxR">Nice

Knowin Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं.  यह गाना TWENTY2">https://www.instagram.com/twenty2.band/?hl=en">TWENTY2

नाम के बैंड की है. जो 2018 में रिलीज हुई थी. (पढ़े,">https://lagatar.in/adar-poonawallas-business-tip-to-elon-musk-if-twitter-deal-is-not-completed-then-invest-in-india/">पढ़े,

अदार पूनावाला ने एलन मस्क को क्या बिजनेस टिप दिया
) (रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">रांची

की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
)

रूसी राजनेता ने मस्क को दी थी धमकी

एलन मस्क का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब एक रूसी राजनेता ने उन्हें यूक्रेन को उपकरण की आपूर्ति करने के लिए धमकी दी है. बता दें कि मस्क जिन उपकरण की आपूर्ति कर रहे हैं, उसका इस्तेमाल रूसी सेना से लड़ने के लिए किया जा रहा है. मस्क ने यूक्रेन में अपनी कंपनी स्पेसएक्स से स्टारलिंक टर्मिनलों की आपूर्ति की. जिनका उपयोग संचार और ड्रोन संचालित करने के लिए किया जा रहा है. इसे भी पढ़े : IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-case-the-interrogation-of-husband-abhishek-jha-continues-for-the-second-day-as-well/">IAS

पूजा सिंघल प्रकरण : दूसरे दिन भी पति अभिषेक झा से पूछताछ जारी

यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस से मिल रही धमकियां

बता दें कि इस ट्वीट से एक घंटे पहले मस्क ने एक और पोस्ट शेयर किया था. जो एक रूसी अधिकारी से बातचीत की लग रही है. जिसमें एक अधिकारी कहता है कि वह यूक्रेन में फासीवादी ताकतों को सैन्य संचार उपकरणों के साथ आपूर्ति में शामिल है. इसके लिए एलन आपको एक वयस्क की तरह जवाबदेह ठहराया जायेगा. बातचीत में यह भी दावा किया कि उपकरण यूक्रेन में अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन द्वारा वितरित किये गये थे. दोनों ट्वीट के बाद अटकलें लगाईं जा रहीं कि क्या टेस्ला के सीईओ को युद्ध के बीच यूक्रेन की मदद करने के लिए रूस से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-18-plus-people-will-not-get-booster-dose-for-free-will-have-to-pay-the-price/">बोकारो

: 18 प्लस वालों को मुफ्त में नहीं मिलेगी बूस्टर डोज, चुकानी होगी कीमत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp