Search

एल्विश यादव - करण कुंद्रा बने Laughter Chefs 2 के विजेता, यूट्यूबर बोले- मेरे पास शब्द नहीं ...

Lagatar desk : कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का फिनाले रविवार रात को हुआ. लंबे समय से दर्शकों को जिस पल का इंतजार था, आखिरकार वह आ ही गया. बता दें कि इस सीजन के विनर की ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने जीती. वहीं, फर्स्ट रनरअप रीम शेख और एली गोनी की जोड़ी रही. जीत के बाद विनर्स को सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं. बता दें कि शो पिछले 7 महीने से चल रहा था. इसे भारती सिंह होस्ट किया और शो के शेफ हरपाल सिंह सोखी थे. लाफ्टर शेफ्स 2 का प्रीमियर इस साल 25 जनवरी को हुआ था.

 

 

 

 

फाइनल में तीन जोड़ियों के बीच हुआ मुकाबला


फिनाले की रेस में तीन जोड़ियां पहुंची थीं -अंकिता लोखंडे–विक्की जैन, अली गोनी–रीम शेख, और एल्विश यादव–करण कुंद्रा. अंतिम राउंड में सभी प्रतिभागियों को एक विशेष डिश तैयार करने का टास्क दिया गया. जिसमें  एल्विश और करण की जोड़ी ने बाकी जोड़ियों को पीछे छोड़ते हुए विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की.

 

एली गोनी और रीम शेख बने रनरअप


जहां करण और एल्विश विजेता घोषित हुए, वहीं अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी शो के पहले रनरअप के रूप में उभरी. अंकिता और विक्की तीसरे स्थान पर रहे.

 

सितारों से सजा ग्रैंड फिनाले


फिनाले में कई सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति से शो को यादगार बना दिया. अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी फिनाले में मौजूद थे. ये दोनों अपने अपकमिंग शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के प्रमोशन के लिए आए थे. शो को कॉमेडियन भारती सिंह ने होस्ट किया, जबकि मशहूर शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका में नजर आए.

 

जीत के बाद क्या बोले एल्विश यादव


खिताब जीतने के बाद एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे दर्शकों से इतना प्यार मिलेगा. मेरे पास शुक्रिया कहने के लिए शब्द नहीं हैं. इस शो के हर एक क्रू मेंबर का भी दिल से धन्यवाद.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp