Search

आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय : बाबूलाल

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने 25 जून 1975 को देश में लगाए गए आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय करार दिया है.  उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि आपातकाल को देश में थोपा गया था. इस दिन संविधान की मर्यादाओं को ताक पर रखकर देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रेस की आजादी और नागरिक अधिकारों का गला घोंटा गया. कांग्रेस सरकार ने सत्ता की लालसा में पूरे देश को एक खुली जेल में बदल दिया, जहां विरोध की हर आवाज को बेरहमी से कुचल दिया गया. मरांडी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले सभी लोकतंत्र रक्षकों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यातनाएं सही और अपने साहस से तानाशाही के विरुद्ध खड़े हुए, उन सभी लोकतंत्र रक्षकों को शत-शत नमन।

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp