Search

गैंगस्टर अमन सिंह की पत्नी को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा, आदेश जारी

Ranchi :   गैंगस्टर अमन सिंह के परिजनों को चार लाख का मुआवजा मिलेगा. मानवाधिकार आयोग की अनुशंसा पर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि अमन सिंह की पत्नी अंजुला सिंह को चार लाख की मुआवजा राशि दी जाएगी. 

 

कोयलांचल वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि धनबाद के कोयलांचल पर कब्जे की लड़ाई को लेकर तीन दिसंबर 2023 को धनबाद मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सुंदर यादव उर्फ रितेश यादव ने अमन सिंह की हत्या की थी. 

 

अस्पताल वार्ड में घुसकर सुंदर यादव ने अमन सिंह को गोलियों से कर दिया था छलनी

बता दें कि गैंगस्टर अमन सिंह नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद था. अमन सिंह जब अस्पताल वार्ड के बिस्तर पर लेटकर गाना सुन रहा था, तभी सुंदर यादव पिस्टल लेकर उसके पास गया और दनादन गोलियां चला दी. उसने अंत में उसके सिर पर गोली मारी. जब वह पूरी तरह से संतुष्ट हो गया कि अमन सिंह की मौत हो गयी, तब वह वहां से हटा और पिस्टल को जेल परिसर से बाहर फेंक दिया. अमन सिंह के साथ कभी काम करने वाले आशीष रंजन सिंह ने अमन सिंह की हत्या की साजिश रची थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp