Search

सीसीएल में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर जोर, कई विभाग हुए सम्मानित

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के रांची मुख्यालय दरभंगा हाउस में आज राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक हुई. बैठक की अगुवाई निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्रा ने की.

 

शुरुआत में महाप्रबंधक (राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और पिछले तीन महीनों में हिंदी से जुड़ी गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की. उन्होंने बताया कि कंपनी में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

 

बैठक में हर्ष नाथ मिश्रा ने कहा कि हिंदी हमारी कार्यसंस्कृति का अहम हिस्सा है. इसे सही तरीके से अपनाने से कंपनी और हमारे हितग्राहियों दोनों को फायदा होगा. उन्होंने सभी विभागों को हिदायत दी कि पत्राचार और नोटिंग में हिंदी का इस्तेमाल जरूर करें. साथ ही बताया कि ई-ऑफिस में अनुवाद की सुविधा उपलब्ध है, जिससे टिप्पणियां आसानी से हिंदी में भेजी जा सकती हैं.

 

कार्यक्रम में पिछले तिमाही में बेहतरीन काम करने वाले विभागों को पुरस्कार भी मिले

तकनीकी श्रेणी : नगर प्रशासन विभाग
गैर-तकनीकी श्रेणी : कल्याण विभाग और सामान्य प्रशासन (संयुक्त रूप से)
क्षेत्रीय/केंद्रीकृत इकाई : गांधी नगर अस्पताल

बैठक का आयोजन राजभाषा विभाग और अन्य टीमों के आपसी सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp