Raipur : छत्तीसगढ़ से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण एनकाउंटर की खबर आयी है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है.
Chhattisgarh | 10 naxals, including CC member Manoj alias Modem Balkrishna, neutralised in exchange of fire between Security Forces and Naxals at Bhaludiigi hill, PS Mainpur, District Gariaband pic.twitter.com/BI0lGU077e
— ANI (@ANI) September 11, 2025
मारे जाने वाले नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी और कई ऑपरेशनों का मास्टरमाइंड मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है. मोडेम की मौत सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता करार दी जा रही है,
सूत्रों का कहना है कि इलाके में शीर्ष नक्सली नेता बालकृष्ण की मौजूदगी की पुष्टि खुफिया एजेंसियों ने की थी. इसके बाद गुरुवार को ऑपरेशन शुरू किया गया था. सूचना के आधार पर E-30, STF और COBRA की संयुक्त टीम जंगलों में अभियान पर रवाना हुई थी. बताया जा रहा कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण पर हत्या, लूट और पुलिस पर हमला सहित कई मामले शामिल है. उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था. उसकी मौत से नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment