Search

राहुल ने कहा, वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा आग की तरह फैल रहा है, भाजपा वाले उछलना छोड़ दें

Raebareli : पूरे देश में वोट चोर, गद्दी छोड़.. का नारा आग की तरह फ़ैल रहा है.  सच यही है कि वोट चोरी कर भाजपा की सरकारें बनाई जा रही हैं.  हमारी गारंटी है कि  हम आपको 'वोट चोरी के सबूत ज़रूर देंगे.  मैं भाजपा वालों से कहना चाहता हूं कि उछलो मत, वोट चोरी का 'हाइड्रोजन बम आने वाला है. सबकुछ साफ हो जायेगा.

 

 #WATCH | Raebareli | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We are going to present dynamic, explosive proofs to you. The slogan 'Vote chor, gaddi chhor' is reverberating across the nation. It is a fact that governments are being formed by stealing votes. We guarantee… pic.twitter.com/GIjqJhfi18

राहुल गांधी आज गुरुवार को यूपी के रायबरेली में दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद  मीडिया से मुखातिब हुए. कहा कि  वोट चोर, गद्दी छोड़.. का नारा आग की तरह देश भर में फ़ैल रहा है. भाजपा के लोग आंदोलित हो रहे हैं. जब हाइड्रोजन बम आयेगा तो सब साफ हो जायेगा.

 

 

उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा.  कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में वोट चोरी हुई है. हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिये हैं. बहुत जल्द वोट चोरी के और खुलासे होने वाले हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है.  


 


  
जान लें कि राहुल गांधी कल बुधवार शाम ऊंचाहार(रायबरेली) पहुंचे. राहुल कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों से मिले  और लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया. आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने देश में एक करोड़ फर्जी वोट बढ़ाये हैं.

 

 

राहुल गांधी यहां प्रजापति समाज के सम्मेलन में भी शामिल हुए भाजपा और आरएसएस पर हल्ला बोलते हुए कहा, देश में 90 फीसदी आबादी ओबीसी, दलित और आदिवासियों की है, लेकिन भाजपा-आरएसएस वाले उन्हें आगे बढ़ने नहीं देना चाहते.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp