Bhubaneswar : ओडिशा के कंधमाल जिले से बड़ी खबर आयी है. खबर यह है कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में शीर्ष नक्सली नेता और केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश उइके समेत चार नक्सलियों को मार गिराया है.
नक्सली हिडमा के मारे जाने क बाद सुरक्षाबलों को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बताया कि गणेश उइके ओडिशा में नक्सली संगठन का प्रमुख था. लंबे समय से वह वांटेड था. सरकार ने उस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
नक्सल विरोधी अभियानों का नेतृत्व करने वाले एक अधिकारी ने जानकारी दी कि जंगल में चार नक्सलियों के होने की खबर मिली थी. इस सूचना पर हमने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इसकी भनक लगते ही नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोली बारी शुरू कर दी.
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है. उन्होंने बताया कि मारे गये नक्सलियों में शीर्ष नक्सली गणेश भी शामिल है, जिस पर 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. दो महिलाओं समेत अन्य तीन नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment