Raipur : दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा से लगे भैरमगढ़ क्षेत्र स्थित केशकुतुल के जंगलों में आज बुधवार सुबह हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गये नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. एनकाउंटर में डीआरजी के दो जवानों के शहीद होने की खबर है. एक अन्य घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पाटलिंगम ने जानकारी दी कि बस्तर मंडल में दंतेवाड़ा से लगे गंगलोर क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबल नक्सलियों की तलाश में अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गया.
अभियान में डीआरजी सहित स्पेशल टास्क फोर्स और सीआरपीएफ के कोबरा कमांडों शामिल थे. उन्होंने मोर्चा संभाला और 12 नक्सलियों को मार गिराया.
इस दौरान डीआरजी के हेड कांस्टेबल मोनू वडाडी और कांस्टेबल दुकारु गोंडे शहीद हो गये. मुठभेड़ में मारे गये सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं.
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. जानकारी के अनुसार आज सुबह दंतेवाड़ा से निकले सुरक्षाबल के जवानों की केशकुतुल जंगलों में नक्सलियों के साथ भिड़ंत हो गयी और फिर दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी.
खबरों के अनुसार माओवादी देवा समेत पापाराव, केसा, चैतू के आत्मसमर्पण की चर्चा कुछ दिनों से चल रही थी. इस क्रम में चैतू ने अपने 10 साथियों के साथ जगदलपुर में सरेंडक कर दिया था. सुरक्षा एजेंसियां इंतजार में थी कि देवा समेत अन्य नक्सलियों आत्मसमर्पण करेंगे.
अनुकूल माहौल बनाये रखने को लेकर सुरक्षा बल जंगलों में ऑपरेशन रोक रखा था. लेकिन जब उनके आत्मसमर्पण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो सुरक्षा बलों को आदेश दिया गया कि ऑपरेशन तेज किया जाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment