New Delhi : कांग्रेस की सीनियर नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज बुधवार को पीएम मोदी का एक AI जेनेरेटेड वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है, जिससे विवाद पैदा हो गया है. प्रधानमंत्री ने हल्का नीला रंग का कोट और काला ट्राउजर पहन रखा है.
वीडियो में पीएम मोदी रेड कारपेटवाले बैकग्राउंड में चाय ले जाते नजर आ रहे हैं. वे चाय की आवाज लगा रहे हैं. बैकग्राउंड भारत समेत कई देशों के झंडे लगे हुए है. वीडियो में मोदी के एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में गिलास दिख रहे हैं.
रागिनी नायक ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अब ई कौन किया. साथ ही उन्होंने एक लॉफिंग इमोजी भी लगायी है. भाजपा ने वीडियो की निंदा करते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री को गाली देने का आरोप लगाया है.
रागिनी नायक के इस पोस्ट ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी की याद दिला दी है. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय मणिशंकर अय्यर ने तंज कसते हुए कहा था, मैं वादा करता हूं कि 21वीं सदी में नरेंद्र मोदी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.लेकिन अगर वे यहां चाय बांटना चाहते हैं, तो हम उनके लिए जगह ढूंढ लेंगे.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए एक्स पर लिखा, रेणुका चौधरी द्वारा पार्लियामेंट और शिवसेना का अपमान किये जाने के बाद अब रागिनी नायक ने पीएम मोदी के चायवाले बैकग्राउंड पर हमला किया है. उनका मजाक उड़ाया है.
पूनावाला ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, एलीट लोग ओबीसी कम्युनिटी के एक मेहनती प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं कर सकते, जिसकी साधारण पृष्ठभूमि रही हो. कांग्रेस पहले भी पीएम के चायवाला होने को लेकर मज़ाक उड़ाया है, उन्हें गालियां दी है.
बिहार का जिक्र करते हुए लिखा कि यहां उनकी मां को भी निशाना बनाया है. बिहार चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी की मां एक एआई वीडियो को बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया था. जिस पर खूब बावेला मचा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment