Search

रेणुका चौधरी ने कुत्ता मामले में संसद परिसर में आज भी तीखे तेवर दिखाये, भौं भौं की आवाज निकाली

New Delhi :  कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी द्वारा संसद भवन परिसर में मंगलवार को अपनी कार में कुत्ता लाने और पूछे जाने पर विवादित बयान देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

 

सूत्रों के अनुसार राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी भाजपा ला सकती है.  इस मामले में  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तंज कसते हुए कहा था कि लगता है कि आजकल चर्चा का विषय यही(कुत्ता)  हो गया है.  यहां पालतू जानवरों को लाने की अनुमति नहीं है, लेकिन उन्हें अंदर अनुमति है.

 

आज बुधवार को भी रेणुका चौधरी ने संसद परिसर में तीखे तेवर दिखाये. पत्रकारों ने जब उनसे कहा कि आपके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जा रहा है तो उन्होंने भौं भौं की आवाज निकाली. कहा कि और क्या बोलूं. जब यह (प्रिविलेज मोशन) आयेगा तब वह इसका मुंहतोड़ जवाब देंगी. यह कहते हुए आगे बढ़ गयीं.   
 रेणुका चौधरी की इस भौं भौं पर गाजियाबाद के भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने तंज कसा कि इसमें नया क्या है रेणुका अपनी आवाजों के लिए पहले से प्रसिद्ध रही हैं.


 
दरअसल रेणुका चौधरी ने कल संसद में कुत्ता लाने के मामले पर पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा था कि गूंगा जानवर अंदर आ गया तो इसमें तकलीफ की क्या बात है. इतना छोटा सा तो है. लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कहा, उससे विवाद पैदा हो गया. रेणुका चौधरी ने कहा कि यह काटने वाला नहीं है. असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं… हम एक मूक जीव की मदद कर रहे हैं तो इसे बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है. 

 

इसी बयान पर भाजपा भड़क गयी.  भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,  वो कांग्रेस की जानी-मानी सांसद जो अपनी ज़ोरदार हंसी के लिए जानी जाती हैं.  आज जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा तो उन्होंने जिस प्रकार से भौंकने का कार्य किया और उससे पहले इन्होंने कल कहा था ये कुत्ता काटने वाला नहीं है काटने वाले अंदर बैठे हैं.  

 

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, यानी देश के सभी सांसदों को काटने वाला कह रही हैं काटने का संदर्भ कुत्ते के साथ जोड़ना ये दर्शाता है कि पूरी संसद की गरिमा को ध्वस्त करना कांग्रेस का एक विधिवत सुविचारित अभियान हो चुका है. कांग्रेस पार्टी भारत की संसद की गरिमा को क्यों तार-तार करने में लगी हुई है.

 

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी आरोप लगाया कि रेणुका चौधरी ने अपने बयान से सांसदों और कर्मचारियों का अपमान किया है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. रेणुका चौधरी के अनुसार उन्हें रास्ते में एक घायल छोटा पिल्ला सड़क पर डरा-सहमा घूमता हुआ मिला. वह उसे अपनी कार में संसद तक ले आयी.  बाद में उसे घर भेजवा दिया. 

 


  Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp