Ranchi \ Latehar : लातेहार और आसपास के पांच जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का अब नामोनिशान मिट चुका है. इसके अलावा भाकपा माओवादी और टीपीसी जैसे संगठन भी समाप्ति के कगार पर हैं. लातेहार जिले के एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.
पिछले एक साल की अवधि में लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग उग्रवादी और नक्सली संगठनों के कुल 93 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा पुलिस की ताबिश और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 23 नक्सली और उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
एनकाउंटर में JJMP सुप्रीमो समेत 3 इनामी नक्सली मारे गए
पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में तीन प्रमुख इनामी नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 10 लाख इनामी जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और पांच-पांच लाख इनामी प्रभात गंझू और मनीष यादव शामिल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले तक जिस जेजेएमपी का नाम सुनते ही लोग रात में घर से निकलने से डरते थे, आज उसका नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचा.
एसपी कुमार गौरव की जीरो टॉलरेंस नीति और लगातार अभियानों ने न सिर्फ जेजेएमपी को खत्म किया है, बल्कि पूरे इलाके में शांति की नई सुबह लाई है.
झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति का असर: 23 नक्सलियों ने किया सरेंडर
पुलिस की दबिश और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर, लातेहार जिले में पिछले एक साल में 23 नक्सली और उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के 19 नक्सली, भाकपा माओवादी संगठन तीन नक्सली, पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के एक नक्सली शामिल है. आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सली में पप्पू साव, चंदन प्रसाद, अमरजीत, मिथिलेश, तुलसी गंझू, अजीत, प्रमोद गंझू, बैजनाथ सिंह, लवलेश गंझू, रविन्द्र यादव, अखिलेश यादव, अमरेश गंझू, मुकेश राम, रामप्रसाद महतो, ध्रुव, विजय यादव, सरवन सिंह, मुकेश गंझू, ब्रजेश यादव, अवधेश लोहरा, समर और आलोक यादव शामिल है.
एक साल में 93 नक्सली गिरफ्तार
कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिछले एक साल के दौरान कुल 93 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जिनमें टीपीसी संगठन के 29, जेजेएमपी संगठन के 18, भाकपा माओवादी संगठन के 14, एसजेएमएम संगठन के 14,भाकपा माओवादी सपोर्टर सात, पीएलएफआई संगठन के छह जेपीसी संगठन के तीन और जीएलटी संगठन के दो नक्सली शामिल है.
इजराइल मेड राइफल समेत 36 हथियार बरामद
लातेहार पुलिस की टीम ने पिछले एक साल के दौरान 36 हथियार बरामद किए, जिनमें दो इजराइल मेड राइफल, एक एके-56 और चार एके-47 राइफल के अलावा अन्य हथियार शामिल है. इसके अलावा 3987 राउंड जिंदा कारतूस, नौ आईईडी,8.25 लाख लेवी का रुपया भी बरामद हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment