Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने स्कूलों में मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की बिंदुवार समीक्षा की. कहा की निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बच्चों को मध्याह्न भोजन दें. उन्होंने मध्याह्न भोजन के रसोइयों के आयुष्मान कार्ड व पेंशन के बारे में जानकारी ली. कहा कि शेष बचे रसोइयों का भी आयुष्मान कार्ड जल्द बनवाएं औरल उनका पेंशन शुरू करने के लिए बीडीओ के साथ समन्वय कर प्रक्रिया पूरी कराएं.
स्कूलों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय आदि की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जिन स्कूलों में जलापूर्ति की सुविधा नहीं है उन्हें चिह्नित कर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर जल्द से जल्द जलापूर्ति की सुविधा सुनिश्चित कराएं. बैठक में बच्चों के बीच किताब, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग आदि के वितरण की समीक्षा की गई.
डीसी ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बैक टू स्कूल अभियान, छात्रवृत्ति, खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय आदि की भी समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनके सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में डीडीसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment