Search

फ्लाईओवर बनने के बाद भी रांची में जाम की समस्या जस के तस, आमजन परेशान

Ranchi :  रांची में ट्रैफिक जाम की समस्या अब दैनिक संकट बन चुकी है. शहर के प्रमुख चौकों और सड़कों पर हर दिन घंटों लंबा जाम लग रहा है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दोपहर 12 बजे से लेकर शाम तक कई मुख्य सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गई है. स्थिति ऐसी है कि चाहे कम दूरी हो या ज्यादा, लोगों को कहीं भी समय पर पहुंचने के लिए कम-से-कम एक घंटा पहले घर से निकलना पड़ता है.

 

Uploaded Image

 

राजधानी में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके फिरायलाल चौक, सर्जना चौक, लालपुर चौक, कचहरी रोड, रातू रोड और किशोरगंज चौक है. इन इलाकों में रोजाना जाम लगता है, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बावजूद जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है. 

 

जाम की समस्या के कारण राहगीरों, छात्रों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं जाम के कारण एंबुलेंस समय पर अस्ताल नहीं पहुंच पा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर सख्त और कारगर कदम उठाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते उपाय नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में रांची में आवागमन और भी दुश्वार हो जाएगा.

 

Uploaded Image

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp