Ranchi : रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ स्थित देवलतांड़ में भगवान आदिनाथ के अति प्राचीन जैन मंदिर तक सड़क निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. इस मामले पर केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जांच का आदेश दिया है.
वर्ष 2022 में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आग्रह पर इस सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिली थी. इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि से 2.1 करोड़ रुपये की राशि झारखंड सरकार के विभाग को भेजी गई थी. इसके बावजूद आज तक सड़क नहीं बन पाई है.
करीब 3000 वर्ष पुराने इस धार्मिक स्थल तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया गया था. मंत्री संजय सेठ ने हाल ही में नई दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत जांच कराने का निर्देश दिया.
संजय सेठ ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्र ने स्वीकृति और राशि जारी कर दी, फिर भी झारखंड के अधिकारियों ने सड़क निर्माण को प्राथमिकता नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह लापरवाही बताती है कि राज्य को विकास से दूर रखा जा रहा है.
Leave a Comment