Palamu : भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने रविवार की शाम परिसदन भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मनोज सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को दीपावली के पहले जीएसटी सुधार की बात कही थी. उन्होंने जीएसटी के विभिन्न स्लैब में सुधार कर दिया, जो आगामी 22 सितंबर से लागू भी हो जाएगा.
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पहले जीएसटी का चार स्लैब (5%, 12%, 18% व 28%) था, जिसमें सुधार कर दो स्लैब 12% और 28% हटा दिए गए. जबकि दो स्लैब 5% और 18% ही रखे गए हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक में दैनिक उपयोग की सैकड़ों वस्तुओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है. वहीं कई वस्तुओं पर टैक्स घटाई गई है. इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी.
मनोज सिंह ने कहा कि अब सामानों के दाम कम होंगे, महंगाई भी कम होगी. आम लोगों के पैसे की बचत होगी, तो लोग ज्यादा सामान खरीद पाएंगे. इस कदम से जीएसटी संग्रह से देश में विकास भी लगातार अग्रसर होगा. प्रधानमंत्री का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है, वह भी सपना पूरा होगा.
आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. जीएसटी में सुधार होने से समाज के हर वर्ग के को इसका लाभ तो मिलेगा. साथ ही देश की आधारभूत संरचना को भी बढ़ाने में बल मिलेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, जिला महामंत्री विजय ठाकुर, शिव कुमार मिश्र, श्वेताग गर्ग, ओम प्रकाश पप्पू और अन्य भाजपाई उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment