Palamu : बंद पड़े राजहरा कोलियरी से एक युवक का शव फांसी के फंदे से लगा हुआ मिला है. जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान स्व. कमेश चौहान के 26 वर्षीय संजू चौहान के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक के माता-पिता नहीं हैं. वह पड़वा क्षेत्र में रहकर ही काम किया करता था.
युवक का शव मिलने के बाद मौके पर पड़वा थाना पुलिस पहुंची. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी सुबह मिली. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्ज में लिया.
उन्होंने बताया कि युवक की हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment