Dhanbad : धनबाद में नवरात्र के शुभ अवसर पर किशना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी का तीसरा एक्सक्लूसिव शोरूम खुला है. सुरमा सिटी में इस शोरूम का उद्घाटन सोमवार को हुआ. उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं एमडी घनश्याम ढोलकिया विशेष विमान से धनबाद पहुंचे थे. मौके पर हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के सीईओ पिंटू ढोलकिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि धनबाद झारखंड का महत्वपूर्ण व गतिशील बाजार है. यहां तीसरे शोरूम की शुरुआत हमारे लिए विशेष महत्व रखती है. यह हमें हमारे विजन हर घर किशना के और करीब लाती है, ताकि हर महिला तक डायमंड ज्वेलरी को सुलभ और आकर्षक बनाया जा सके.
किशना के निदेशक पराग शाह ने कहा कि हम हमेशा से डिजाइन कारीगरी और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण पर ध्यान देते हैं. धनबाद में लॉन्च हमें ग्राहकों से सीधा जुड़ने और उनके उत्सव का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है. फ्रेंचाइज़ी पार्टनर पुरुषोत्तम कुमार हेलीवाल ने कहा कि यह शोरूम धनबादवासियों को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव देगा. यह क्षेत्र में एक भरोसेमंद ज्वेलरी डेस्टिनेशन बनने की दिशा में अहम कदम है. उद्घाटन के मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. मौके पर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडे, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment