Giridih : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसके तहत गिरिडीह के झंडा मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया. प्रदर्शनी में पीएम मोदी के जीवन संघर्ष, विचारधारा और उनके किए कार्यों को दिखाया गया है.
मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का नारा बुलंद किया. प्रदर्शनी का उद्देश्य आम लोगों खासकर युवाओं को प्रधानमंत्री के जीवन दर्शन से परिचित कराना और आत्मनिर्भर भारत के प्रति उन्हें जागरूक करना है. समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, शालिनी बैशखियार, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment