Search

युवा शक्ति से स्वास्थ्य सेवा का विस्तार: ओडिशा में भी पूरनचंद फाउंडेशन का परचम

Odisha : शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय पूरनचंद फाउंडेशन अब स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है. झारखंड से शुरू हुई यह सामाजिक मुहिम अब ओडिशा तक पहुंच चुकी है, जहां फाउंडेशन की युवा टीम मानव सेवा का परचम लहरा रही है.

 

इस सेवा अभियान में पूरनचंद फाउंडेशन से जुड़े समर्पित कार्यकर्ता डॉ. संदीप का योगदान विशेष रूप से सराहनीय बताया जा रहा है. डॉ. संदीप ओडिशा के दूर-दराज़ ग्रामीण इलाकों में गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. वे अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं और ग्रामीण समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं.

 

Uploaded Image

 

गरीब और वंचित वर्ग को प्राथमिक चिकित्सा, परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर डॉ. संदीप ना केवल राहत पहुंचा रहे हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव भी रख रहे हैं. उनकी निष्ठा, समर्पण और सेवा-भावना पूरनचंद फाउंडेशन के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान कर रही है.

 

पूरनचंद फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार ने कहा- “डॉ. संदीप का ओडिशा में किया जा रहा सेवा कार्य हम सभी के लिए गर्व का विषय है. उनकी निस्वार्थ भाव से समाज सेवा सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. पूरनचंद फाउंडेशन की पूरी टीम उनके अनुकरणीय योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त करती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है.”

 

पूरनचंद फाउंडेशन की पूरी टीम ने डॉ. संदीप के प्रयासों की सराहना करते हुए यह संकल्प लिया है कि संस्था भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करती रहेगी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp