Ranchi : राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान के अंतर्गत क्षेत्रीय नेत्र संस्थान आरआईओ के नए भवन में सोमवार से नेत्र और ईएनटी ओपीडी सेवाओं की विधिवत शुरुआत कर दी गई.
पहले दिन नेत्र ओपीडी में 149 और ईएनटी ओपीडी में 120 मरीजों का पंजीकरण हुआ. सभी मरीजों का इलाज संबंधित विभागों के ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा किया गया.
आरआईएमएस के निदेशक डॉ राजकुमार ने भी नए भवन में अपनी नेत्र जांच कराई. फिलहाल ओपीडी पंजीकरण की व्यवस्था पुराने ओपीडी भवन में ही की गई है. मरीजों की सुविधा को देखते हुए पंजीकरण के बाद उन्हें नए आरआईओ भवन तक ले जाने के लिए गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है.
अस्पताल प्रशासन के अनुसार नए आरआईओ भवन का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री के समयानुसार किया जाएगा. यह भवन विशेष रूप से नेत्र रोगियों के लिए तैयार किया गया है.
वर्तमान में पुराने भवन में आईपीडी के नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू होना है, जिस कारण अस्थायी रूप से ईएनटी विभाग को आरआईओ भवन में स्थानांतरित किया गया है. नवीनीकरण कार्य पूरा होते ही ईएनटी विभाग को फिर से उसके पुराने स्थान पर भेज दिया जाएगा.
नया आरआईओ भवन अत्याधुनिक सुविधाओं, हाईटेक मशीनों और आई बैंकिंग सुविधा से लैस है. इससे राज्य के नेत्र रोगियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment