Lagatar desk : एक्टर आमिर खान अक्सर अपनी निजी जिंदगी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखते हैं, लेकिन हाल ही में उनके भाई फैसल खान द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू ने उनके पारिवारिक और निजी जीवन को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. फैसल ने न सिर्फ आमिर पर, बल्कि पूरे परिवार पर कई गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.
#WATCH | Mumbai | Actor & director Aamir Khan's brother, Faisal Khan, says, "In 2002, I got married. But in the same year, I went through a divorce. There was pressure from the family to marry again. I was feeling tortured by this. So, I wrote a letter to all members of the… pic.twitter.com/8sJRYxN8oF
— ANI (@ANI) August 18, 2025
फैसल खान के दावे ने खोली पुरानी फाइल
फैसल खान ने अपने हालिया बयान में आमिर खान की निजी जिंदगी के कुछ पहलुओं को लेकर खुलासे किए हैं. उन्होंने दावा किया कि आमिर का ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ कथित रूप से रिश्ता रहा है .इतना ही नहीं, फैसल ने खुलासा किया है कि जेसिका के साथ आमिर का एक बेटा भी है.इस बयान के बाद 2000 के दशक की शुरुआत में मीडिया में छाए एक पुराने विवाद ने फिर से तूल पकड़ लिया है.
कौन हैं जेसिका हाइन्स
जेसिका हाइन्स एक ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका हैं, जो 1998 में अभिनेता अमिताभ बच्चन पर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थीं. इसी दौरान उनकी मुलाकात आमिर खान से फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के समय हुई थी.टाइम्स ऑफ इंडिया और कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आमिर और जेसिका एक-दूसरे के काफ़ी करीब आ गए थे, और बाद में जेसिका प्रेग्नेंट हो गईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर ने कथित तौर पर बच्चे की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया था, लेकिन जेसिका ने बच्चे को जन्म देने और खुद पालने का फैसला किया.उन्होंने अपने बेटे का नाम जान रखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2007 में जेसिका ने लंदन के व्यवसायी विलियम टैलबोट से शादी की, जिन्होंने जान की परवरिश में मदद की.
फैसल खान ने इंटरव्यू में क्या कहा
फैसल ने अपने बयान में कहा -मेरी बहन निखत की तीन बार शादी हो चुकी है. आमिर की शादी रीना से हुई, फिर तलाक हुआ. फिर वो जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशन में आए और उनके एक नाजायज बच्चा भी है. जब वो रीना के साथ थे, तब किरण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे. मेरे पापा की दो शादियां हुईं. ऐसे माहौल में जब मुझ पर शादी का दबाव डाला गया, तो मैंने कहा – मुझे मत समझाओ. इसके बाद मैंने परिवार से दूरी बना ली.फैसल के इन बयानों ने एक बार फिर आमिर खान के निजी जीवन पर बहस छेड़ दी है.
आमिर खान की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
फैसल खान के आरोपों के बाद अब सबकी निगाहें आमिर खान की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं. हालांकि, इस मामले में आमिर खान या उनके प्रतिनिधियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment