यूनियन बैंक पहुंचने पर पता चला
Bokaro: बोकारो में आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से लोन लेने का मामला सामने आया है. मामला चास का है. बताया जाता है कि इसमें किसी ने दूसरे व्यक्ति के पहचान पत्र से बैंक से कर्ज ले लिया था. इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब शिवशक्ति नगर निवासी विजय प्रसाद कार लोन के लिए बैंक पहुंचे. बैंक ने पूरा दस्तावेज जमा करवाकर जब नो ड्यूज चेक किया तो विजय पर दो बैंको से कर्ज लेने का मामला सामने आया.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-arrest-9-criminals-every-day-1275-criminals-went-to-jail-in-the-last-143-days-know-in-which-case-how-many-arrests-have-been-made/77141/">रांची
पुलिस हर दिन 9 अपराधियों को कर रही गिरफ्तार,पिछले 143 दिनों में 1275 अपराधी गये जेल, जानें किस मामले में कितनी हुई गिरफ्तारी
प्रबंधक ने लोन देने से किया इनकार
बताया जाता है कि यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक ने विजय को लोन देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि आपका रिकॉर्ड खराब है. कहा कि आपने बजाज फाइनेंस से 16 हजार रुपए की मोबाइल और धनी लोन बैंक से 10 हजार रुपए का कर्ज लिया है. इसे जमा नहीं किया है.
देखें वीडियो -
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-youth-recovered-from-school-premises-in-kanke/77005/">रांची
: कांके में विद्यालय परिसर से युवक का शव बरामद
बताया जाता है कि जब पीड़ित विजय ने फाइनेंस कंपनी में जाकर जानकारी ली तो पाया कि आधार कार्ड तो विजय का है, लेकिन फोटो किसी दूसरे का है. धनी बैंक में भी ऐसा ही था. इसके बाद विजय ने चास थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह ने कहा कि फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-chief-secretary-called-back-by-center-asked-to-report-to-delhi-on-monday/76871/">पश्चिम
बंगाल के मुख्य सचिव को केंद्र ने वापस बुलाया,सोमवार को दिल्ली रिपोर्ट करने को कहा,टीएमसी नाराज
[wpse_comments_template]

Leave a Comment