Lagatar desk : मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने एक फैसले से फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह दिया है. इस फैसले से न सिर्फ उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी हैरान रह गए हैं.
इंस्टाग्राम पोस्ट से दी जानकारी
अरिजीत सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा- हैलो, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. इतने वर्षों तक श्रोताओं के रूप में मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं लूंगा. मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं. यह एक शानदार सफर रहा.
संगीत बनाना नहीं छोड़ेंगे अरिजीत
इससे पहले अरिजीत सिंह ने अपने निजी एक्स अकाउंट @Atmojoarjalojo पर भी कई पोस्ट के ज़रिए अपने फैसले का ज़िक्र किया था. उन्होंने साफ किया कि वह संगीत से दूर नहीं जा रहे हैं.
अरिजीत ने लिखा -भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं.
मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और भविष्य में एक छोटे कलाकार के रूप में और भी सीखूंगा. अपने दम पर और भी काम करूंगा. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं संगीत बनाना बंद नहीं करूंगा.उन्होंने यह भी साफ किया कि वह केवल प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं, जबकि संगीत रचना और अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम जारी रहेगा.

2011 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
अरिजीत सिंह आज इंडस्ट्री के सबसे सफल और पसंदीदा गायकों में गिने जाते हैं. उन्हें रोमांटिक गानों का पर्याय माना जाता है और उनके गाए लगभग हर रोमांटिक गीत ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है.अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ से की थी. साल 2011 में फिल्म ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा.
इसके बाद तुम ही हो, बिनते दिल, चन्ना मेरेया’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘केसरिया’, ‘तेरे इश्क में’ और ‘गहरा हुआ’ जैसे कई यादगार गाने दिए.अरिजीत सिंह को अब तक दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं. साल 2025 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment