Search

दीपिका संग अनबन की खबरों पर फराह खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा – हम कभी इंस्टाग्राम पर जुड़े ...

Lagatar desk :  हाल ही में ऐसी अफवाहें तेज़ी से फैलने लगी थीं कि फराह खान और दीपिका पादुकोण के रिश्तों में दरार आ गई है. कहा जा रहा था कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. अब फराह खान ने खुद इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सच्चाई बताई है.

 

PunjabKesari

हम कभी इंस्टाग्राम पर जुड़े ही नहीं थे

एक इंटरव्यू के दौरान फराह खान ने साफ किया,हम लोग इंस्टाग्राम पर कभी जुड़े ही नहीं थे. हमारी बातचीत हमेशा डायरेक्ट कॉल्स या मैसेज पर होती है. दीपिका को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश करना या दिखावा पसंद नहीं है.फराह के इस बयान से यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया एक्टिविटी से उनके रिश्ते का अंदाज़ा लगाना गलत है.

8 घंटे की शिफ्ट वाले कमेंट पर भी दी सफाई

हाल ही में फराह खान ने अपने व्लॉग में शूटिंग के दौरान 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर एक मज़ाक किया था. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इसे दीपिका पर तंज माना. इस पर फराह ने स्पष्ट किया -वो कमेंट दीपिका के लिए नहीं था, बल्कि दिलीप (संभवत: उनके स्टाफ का कोई सदस्य) के लिए था, जो अभी सिर्फ 2 घंटे काम करता है. अब हमने तय किया है कि वो भी 8 घंटे काम करेगा.उन्होंने हंसते हुए कहा कि लोगों को बातें तोड़-मरोड़कर नहीं लेनी चाहिए.

 

दीपिका को फराह ने ही किया था लॉन्च

फराह खान और दीपिका पादुकोण का रिश्ता सिर्फ एक डायरेक्टर और एक्ट्रेस का नहीं, बल्कि गहरी दोस्ती का भी है. फराह ने ही दीपिका को साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से लॉन्च किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दीपिका ने पहली ही फिल्म में दर्शकों के दिल जीत लिए थे.बाद में दोनों ने एक बार फिर हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम किया, जो एक और हिट फिल्म रही.

दोस्ती अब भी बरकरार

फराह ने अपने बयान में साफ कर दिया कि उनके और दीपिका के बीच किसी भी तरह की दूरी नहीं आई है. सोशल मीडिया पर फॉलो-अनफॉलो जैसी चीज़ों से उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता.हमारी बातचीत सोशल मीडिया पर नहीं, दिल से होती है- फराह खान

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp