Ranchi : झारखंड सरकार किसानों को मिलेट (श्रीअन्न) की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना चला रही है. इस योजना के तहत राज्य के उन किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, जो अपने खेतों में श्रीअन्न की खेती कर रहे हैं. योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जो अधिकतम 5 एकड़ भूमि के लिए 15,000 रुपये तक दी जाएगी.
30 अगस्त है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को 30 अगस्त 2025 से पहले अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकरण के लिए किसान www.jhmm.jharkhand.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से सहायता ले सकते हैं.
योजना की पात्रता और जरूरी दस्तावेज
किसान झारखंड के स्थायी निवासी हों.
वैध आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक होना जरूरी.
न्यूनतम 10 डिसमिल से अधिकतम 5 एकड़ तक मिलेट की खेती करनी चाहिए.
स्वयं की भूमि या पट्टे की भूमि पर खेती कर रहे किसान भी पात्र हैं.
पंजीकरण के लिए चाहिए: भूमि संबंधी दस्तावेज,मुखिया द्वारा प्रमाणित वंशावली,पट्टे की जमीन हो तो मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment