Washington : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के घर FBI द्वारा छापा मारे जाने की खबर हैं. वर्तमान में जॉन बोल्टन ट्रंप के कट्टर आलोचक माने जाते हैं.
जॉन बोल्टन के आवास पर रेड किये जाने की खबर सुर्खियों में हैं. दिलचस्प बात यह है कि एक दिन पूर्व ही बोल्टन ने भारत पर दंडात्मक टैरिफ लगाने के लिए ट्रंप की आलोचना की थी.
समाचार एजेंसी AP के अनुसार गोपनीय दस्तावेजों के प्रबंधन से जुड़ी जांच के सिलसिले में छापा मारा गया. हालांकि जॉन बोल्टन को हिरासत में नहीं लिया गया है. उन पर कोई आरोप भी नहीं लगाया गया है.
ट्रंप प्रशासन द्वारा इस मामले में किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि FBI के निदेशक काश पटेल का एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चित हो रहा है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं, FBI एजेंट मिशन पर हैं. उन्होंन छापे के कुछ समय बाद ट्वीट किया था.
बोल्टन ने एक इंटरव्यू में ट्रंप को टैरिफ पॉलिसी को लेकर सनकी राष्ट्रपति करार देते हुए आलोचना की थी. कहा था कि अमेरिका-भारत संबंध इस समय बहुत ही खराब स्थिति में हैं. बोल्टन का कहना था कि .चीन पर कोई प्रतिबंध नहीं है, जबकि वह रूस से तेल और गैस का सबसे बड़ा खरीदार है.केवल भारत को निशाने पर लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment