Search

अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, भींगे गेहूं को गुड्स शेड से नहीं उठा रहा एफसीआई

Bokaro: यास साइक्लोन की सूचना पहले से होने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है. यहां से 54,400 गेहूं की बोरियां बारिश में भींग गई थी. इतना ही नहीं इसकी खबर को प्रकाशित किया गया. बावजूद गेहूं की बोरियों को एफसीआई नहीं उठा रहा है. सूत्रों के अनुसार एफसीआई के प्रबंधक ने भींगे गेहूं को उठाने से इंकार कर दिया है. हालांकि सम्बंधित अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच होगी. ऐसे में समय रहते बोरियों से गेहूं पलटी नहीं किया जाता है, तो गेहूं के सड़ने की नौबत आ जायेगी. और गरीबों के बीच वितरण के लिए रखी गई ये खेप लापरवाही की भेंट चढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-negligence-of-officers-50400-sack-wheat-drenched-in-goods-shed-for-24-hours/70232/">बोकारो

: अधिकारियों की लापरवाही, 24 घंटें से गुड्स शेड पर भींग रहा 50400 बोरी गेहूं

लापरवाही की भेंट चढ़ रहा गरीबों का अनाज

आपको बता दें कि ये गेहूं की खेप मंगलवार की सुबह 3 बजे 42 बोगियों में पंजाब से लोड कर बोकारो पहुंची थी. ऐसे में यास चक्रवात रात में ही प्रवेश कर गया. गेहूं को अनलोड कर दिया गया. राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि एफसीआई को आवश्यक निर्देश दिया गया है. तथा यास की जानकारी रहते हुए इतनी बड़ी लापरवाही के जिम्मेदार कौन हैं ? इसकी जांच करवाई जा रही है. इस बाबत जानकारी के लिए हमारे संवाददाता ने जब बोकारो डीसी को उनके निजी नम्बर पर फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके कारण क्या करवाई की जा रही हैं यह जानकारी नहीं मिल पायी है.

देखिए वीडियो-

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp