Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने आज अपने 91 सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी. मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारो हमें अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त हुए 6 अधिकारियों को सम्मानित किया गया, वहीं बाकी कर्मियों को उनके-अपने क्षेत्रों में हुए कार्यक्रमों में विदाई दी गई.
मुख्यालय से विदा हुए ये चेहरे
मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में शामिल हैं –
श्री रत्नेश जैन (प्रमुख, चिकित्सा सेवाएं)
श्री नवनीत कुमार (महाप्रबंधक, मानव संसाधन)
श्री के. रामाकृष्णा (महाप्रबंधक, खनन)
श्री सुबोध कुमार (महाप्रबंधक, उत्खनन)
श्री शाहिद जमाल (मुख्य प्रबंधक, मानव संसाधन)
श्री शशि कांत सिंह (वरिष्ठ लोडिंग पर्यवेक्षक, मार्केटिंग एंड सेल्स)
निदेशकों ने जताया आभार
इस मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र और निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी मौजूद रहे.
श्री मिश्र ने कहा – हमारे 91 साथियों ने अपने निस्वार्थ परिश्रम और समर्पण से सीसीएल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है. हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.
वहीं श्री तिवारी ने कहा – सीसीएल की आज की पहचान हमारे कर्मचारियों की मेहनत और निष्ठा का ही नतीजा है. सेवानिवृत्त हो रहे साथी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं.
परिवार और साथियों की मौजूदगी में भावुक पल
कार्यक्रम में महाप्रबंधक, अधिकारीगण, कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन शामिल हुए. सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. माहौल भावुक लेकिन गर्व से भरा रहा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment