Lagatar desk : टाइगर श्रॉफ अपनी सुपरहिट एक्शन फ्रेंचाइज़ी ‘बागी’ के चौथे भाग के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीज़र सामने आया था, जिसमें जबरदस्त खून-खराबा और मारकाट ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. तो इसी बीच मेकर्स ने आज 30 अगस्त को ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज़ किया है. इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है.
ट्रेलर रिव्यू खून, हिंसा और बदले की कहानी
3 मिनट 41 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत से ही यह साफ हो जाता है कि फिल्म में एक्शन भरपूर है. हर दूसरे सीन में हाथ-पैर और सिर उड़ते नजर आते हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ अपनी गर्लफ्रेंड हरनाज संधू को खोज रहा है, जिसका कोई अता-पता नहीं है. इस तलाश में वह संजय दत्त के किरदार से भिड़ता है और नतीजा होता है -अंधाधुंध तबाही और लहूलुहान सीन.फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि हर किरदार कहीं न कहीं एक्शन में शामिल है. टाइगर और संजय दत्त के बीच की भिड़ंत ही फिल्म का हाईलाइट लग रही है.
टीज़र को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
‘बागी 4’ का टीज़र इतना खौफनाक एक्शन से भरपूर था कि सेंसर बोर्ड ने इसे ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है. टीज़र के कुछ दृश्य इतने तीव्र और भयानक हैं कि कई दर्शकों ने उन्हें देखकर बेचैनी महसूस की. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि फिल्म के कुछ एक्शन सीन रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment