Search

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर रांची में सेवा व संस्कार का महोत्सव

Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को रांची में सेवा, सम्मान और संस्कार के उत्सव के रूप में ऐतिहासिक ढंग से मनाया जाएगा. इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रांची लोकसभा क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी और प्रेरणादायक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी. इस संबंध में आज भाजपा के केंद्रीय कार्यालय रांची में मंत्री संजय सेठ ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें विस्तृत जानकारी साझा की गई.


इस अवसर पर निम्नलिखित प्रमुख कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई

1. हवन अनुष्ठान – 17 सितंबर

सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हवन अनुष्ठान से की जाएगी जिसमें राष्ट्र कल्याण, प्रधानमंत्री की दीर्घायु और विश्व शांति की कामना के साथ वैदिक विधि से पूजा संपन्न की जाएगी.

2. समाज के 75 कर्मवीरों का सम्मान

अलग-अलग क्षेत्रों में समाज सेवा कर रहे 75 विशिष्ट जनों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें शामिल होंगे:

75 स्वच्छता दूत

75 पैरामेडिकल स्टाफ

75 नर्स

75 किसान

75 साहित्यकार

75 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर

75 Vocal for Local प्रतिनिधि

75 खिलाड़ी

75 पूर्व सैनिक

75 कलाकार

75 शिक्षक

3. रक्तदान शिविर

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन आवासीय परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा.

4. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

इसी दिन हजारों ग्रामीणों एवं नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगेगा. मरीजों को सलाह व आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की जाएंगी.

5. 3000 सोलर लाइट का शुभारंभ

रांची लोकसभा क्षेत्र में 3000 सोलर लाइट लगाए जाएंगे जिससे गांव-गांव रौशन होगा और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.

6. 25,000 जूट बैग का वितरण

प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को बल देने हेतु पूरे क्षेत्र में 25,000 जूट बैग नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे.

7. Family Protection Logbook का वितरण

हर परिवार को Family Protection Logbook दिया जाएगा - यह एक अभिनव पहल है जो परिवारों की सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देगी.

8. योग मैट वितरण अभियान

'करो योग, रहो निरोग' के उद्देश्य के तहत योग मैट का वितरण किया जाएगा ताकि स्वास्थ्य जागरूकता घर-घर पहुंचे.

9. नमो पार्क का शुभारंभ

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जवाहर नगर रांची में नमो पार्क का उद्घाटन किया जाएगा. यह पार्क पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधा का नया केंद्र बनेगा.


इस पत्रकार वार्ता में रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू एवं रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि यह सेवा पखवाड़ा न केवल जन्मदिन का उत्सव है बल्कि यह भाजपा की उस सोच का हिस्सा है जो सेवा ही संगठन को मूल मंत्र मानती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp