Ranchi : राजनीति में जब सेवा केंद्र में हो तो उसका प्रभाव केवल नीतियों तक सीमित नहीं रहता - वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का माध्यम बन जाता है. इसी सोच को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में एक महत्त्वपूर्ण प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया.
बैठक का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने कहा सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि संगठन के उस दर्शन का प्रतिबिंब है जिसमें सेवा को ही संगठन का मूल माना गया है.
यह बैठक आगामी सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) की व्यापक तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी. सेवा पखवाड़ा के तहत अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे.
बैठक में यह भी स्पष्ट रूप से तय किया गया कि 2 अक्टूबर के बाद भी सेवा कार्य रुकेगा नहीं. संगठन की ओर से समाज के सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचने और उनके लिए स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में विशेष पहल की जाएगी. इस रणनीतिक बैठक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के विभिन्न जिलों से आए वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने यह दर्शाया कि संगठन जमीनी स्तर तक सक्रिय है.
बैठक में रामचंद्र नायक (पूर्व विधायक), रंजन पासवान (प्रदेश महामंत्री), कमलेश राम (प्रदेश उपाध्यक्ष), जोगेन्द्र लाल (प्रदेश कार्यालय प्रभारी), नीरज नायक, संदीप रवि, प्रदीप रवि, राजीव राज लाल (प्रदेश मंत्री), उपेन्द्र रजक (प्रमंडल प्रभारी), विकाश रवि (रांची महानगर मंत्री), कमलेश किशोर (प्रदेश शोध नीति प्रभारी), गोविंदा वाल्मिकी (आईटी प्रभारी) इनके अलावा भाजपा एससी मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
Leave a Comment