Search

ओटीटी स्पेस में उतरने की तैयारी में फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा, 500 करोड़ करेंगे निवेश

LagatarDesk :  बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा यश राज फिल्म  के लिए खुद का ओटीटी लाने वाले हैं. ओटीटी वेंचर के लिए आदित्य चोपड़ा 500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. यश राज अब अपने कारोबार का विस्तार करेंगे. कंपनी वेब सीरीज और टीवी शोज बनाने की योजना बना रही है.

यशराज की सारी फिल्में उनके ओटीटी पर होगी उपलब्ध

मालूम हो कि यशराज फिल्म ने अपनी पुरानी तमाम फिल्मों के ओटीटी राइट्स को अलग-अलग कंपनियों को दिया है. इस डील के बाग यशराज फिल्म की सारी फिल्में भी उनके ओटीटी पर ही उपलब्ध हो जायेंगी. इसे भी पढ़े : सीडीएस">https://lagatar.in/cds-bipin-rawat-said-indias-number-one-enemy-is-china-not-pakistan-if-he-dare-we-will-answer-in-the-same-language/">सीडीएस

बिपिन रावत ने कहा, भारत का नंबर वन दुश्मन चीन है, पाकिस्तान नहीं, दुस्साहस किया तो उसी की भाषा में जवाब देंगे

आदित्य चोपड़ा की निगाहें डिजिटल दुनिया पर टिकी

फिल्मी दुनिया के बाद अब उनकी निगाहें डिजिटल दुनिया पर टिकी हैं. चोपड़ा का लक्ष्य वाईआरएफ के ओटीटी वेंचर के साथ डिजिटल कंटेंट को नया रूप देना है. जिसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट कहा जायेगा.

पिछले दो सालों से चल रहा है ओटीटी वेंचर का काम

प्रोडक्शन लेवल को ऊपर उठाना चाहते हैं. उनका मानना है कि भारतीय कहानियों पर आधारित फिल्में वैश्विक मानकों से मेल खाये. कंपनी पिछले दो सालों से ओटीटी वेंचर शुरू करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही कई नई प्रोजेक्ट्स शुरू कर दी हैं. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launched-two-schemes-of-rbi-common-man-will-be-able-to-invest-easily/">पीएम

मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की दो योजनाएं, आम आदमी आसानी से कर पायेंगे निवेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp