Search

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिफ्ट आईएफएससी में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली का शुभारंभ किया

 Mumbai : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025  के तहत गिफ्ट आईएफएससी में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि गिफ्ट आईएफएससी अब स्थानीय स्तर पर विदेशी मुद्रा लेनदेन का निपटान करने के लिए बुनियादी ढांचे के साथ वित्तीय केंद्रों के चुनिंदा समूह में शामिल हो गया है.

 

 

सीतारमण ने कहा, इससे  भारत की वैश्विक वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. कहा कि हम भारत में वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के कामकाज को मज़बूत करने के लिए काम कर रहे हैं, बताया कि देश में वर्तमान में ऐसी 1,800 संस्थाएं हैं. 


 निर्मला सीतारमण ने सलाह दी कि  हमें प्रौद्योगिकी को हथियार बनाने से बचना चाहिए,  इसका उपयोग सार्वजनिक भलाई के लिए किया जाना चाहिए. वित्त मंत्री ने बताया कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के कारण 4.31 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है.

 

उन्होंने कहा  कि सार्वजनिक धन अब उन लोगों तक पहुंचता है जिनके लिए वह था. धन  छद्म संस्थाओं को नहीं मिलता. निर्मला सीतारमण ने कहा,  भारत ने 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के भारत एआई मिशन के साथ वैश्विक एआई क्षेत्र में निर्णायक रूप से कदम रखा है.

 

वित्त मंत्री ने कहा, यह नवाचार और प्रौद्योगिकी के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि गिफ्ट सिटी में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली शुरू की गयी है, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, निवेश और व्यापार में आसानी को बढ़ावा देना है.

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp