LagatarDesk : फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सुनील जैन का शनिवार को निधन हो गया. सुनील जैन कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे. सुनील जैन को तीन मई को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार उन्हें शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा था. शाम को दोबारा हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गयी.
बहन ने ट्वीट के जरिये दी जानकारी
सुनील जैन की बहन संध्या जैन ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि उनके भाई सुनील जैन का कोविड के कारण निधन हो गया. उन्हें दिन में दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उसमें वे बच गये थे, लेकिन रात 8.30 बजे उन्हें दिल का एक और दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया. लिखा कि AIIMS के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने अपनी तरफ से उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया.
ट्वीट करके एम्स में भर्ती होने की दी थी जानकारी
सुनील जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद जब उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. तब उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी. ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अब मैं एम्स इमरजेंसी में हूं. इसीलिए मैं अब सुरक्षित हाथों में हूं. आप सभी का मदद के लिए धन्यवाद.
1991 में इंडिया टुडे मैगजीन से पत्रकारिता की शुरूआत की
सुनील जैन ने 1986 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से प्रोस्ट ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद उन्होंने अपना करियर एक कंसल्टेंट के तौर पर शुरू किया. उसके बाद सुनील जैन ने FICCI में एक्सपोर्ट पॉलिसी डेस्क का काम संभाला. बाद में उन्होंने 1991 में इंडिया टुडे से पत्रकारिता की शुरूआत की. इंडिया टुडे में एक साल तक बिजनेस एडिटर रहे. इसके बाद सुनील जैन ने इंडियन एक्सप्रेस में ज्वॉइन किया. यहां उन्होंने बिजनेस और इकॉनमी के कवरेज का नेतृत्व किया. इसके बाद वे आठ साल बिजनेस स्टैंडर्ड में रहें. 2010 में सुनील जैन ने दोबारा फाइनेंशियल एक्सप्रेस में असिस्टेंट एडिटर के पद पर ज्वॉइन किया था.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुनील जैन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिख, सुनील जैन आप हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गये. मुझे आपके कॉलम पढ़ने और विविध मामलों पर आपके स्पष्ट और व्यावहारिक विचारों को सुनने की कमी खलेगी. आप अपने पीछे काम की एक प्रेरणादायी श्रेणी छोड़कर गये हैं. आपके दुखद निधन से आज पत्रकारिता कमजोर हुई है. परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संवेदना व्यक्त की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सुनील जैन को ट्विटर के जरिये श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा देश के मीडिया और पत्रकारिता जगत के तमाम बड़े लोगों ने संवेदना जतायी है.