Search

आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, गंभीर आर्थिक नुकसान की आशंका

कंपनी परिसर से उठता धुआं.

Adityapur: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई. प्लास्टिक ग्लास बनाने वाली इस फैक्ट्री से उठी लपटों ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. 

धुआं और तेज लपटों से दहशत में लोग

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. धुआं और तेज लपटों के कारण आसपास का माहौल दहशत भरा हो गया. स्थानीय लोग भी दमकल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए. राहत की बात यह है कि किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, हालांकि फैक्ट्री को गंभीर आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp