Search

लातेहार सदर अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Latehar :  जिले के सबसे बड़े बहुमंजिला सदर अस्‍पताल के एक हिस्से में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आग लग गई. अगलगी के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.

 

मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

अस्पताल में आग लगते ही वहां मौजूद कर्मियों ने बालू आदि की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग बुझाने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ. आग सिर्फ अस्पताल के एक हिस्से तक ही सीमित रही और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

Uploaded Image

 

सदर अस्‍पताल में लगे अधिकतर अग्निशमन यंत्र एक्‍सपायर

बता दें कि सदर अस्पताल में आग से सुरक्षा के लिए जो अग्निशमन उपकरण लगाए गए हैं, उनमें से अधिकांश उपकरण दो साल पहले ही एक्सपायर हो गए हैं. आग लगने की सूचना पर सदर अस्‍पताल पहुंचे जिप सदस्‍य विनोद उरांव ने बताया कि सदर अस्पताल के चार स्‍थानों पर लगाये गये अग्निशमन यंत्रों को देखा. ज्यादातर उपकरण दो साल पहले ही एक्‍सपायर हो चुके हैं.

 

विनोद उरांव ने कहा कि ये उपकरण सिर्फ सदर अस्‍पताल की शोभा बढ़ा रहे हैं. भगवान ना करें, यदि कभी सदर अस्पताल में आग लगने की बड़ी घटना हो तो ये उपकरण उसे बुझा नहीं पायेंगे. 


उपकरणों को जल्द बदला जायेगा : सीएस

इस संबंध में पूछे जाने पर सि‍विल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो ने बताया कि अस्‍पताल उपाधीक्षक से बात हुई है. उन्‍होंन स्‍वीकार किया है कि अग्निशमन यंत्र एक्‍सपायरी हो चुके हैं. डॉ खलखो ने बताया कि कंपनी से बात हुई है. अगले हफ्ते तक सभी एक्‍सपायरी यंत्रों को बदल दिया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp