थाना अंतर्गत बस्ताकोला के पास फाइनेंसर महताब अंसारी के यार्ड में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जल्द ही फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कई वाहन जलकर खाक हो चुका था. इसे भी पढ़ें- बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक
ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
घंटों बाद आग पर पाया काबू
घटना के संबंध में महताब ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी वे अपने ऑफिस में बैठे थे. तभी उन्होंने देखा कि यार्ड में आग लगी है. आग की लपटें काफी भयावह थीं. इस घटना की सूचना जल्द ही झरिया थाना और फायर विभाग को दी गयी. जानकारी मिलते ही फायर विभग की गाड़ी यार्ड पहुंची और आग बुझाने में लग गई. कई घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया.लाखों का नुकसान
महताब ने कहा कि तब तक 2 हाइवा, एक कार, एक पिकअप वैन और एक बाइक जलकर खाक हो चुका था. इस घटना में लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान होने का बात कही. कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. https://lagatar.in/development-work-of-second-entry-terminal-of-ranchi-station-stalled/43581/https://lagatar.in/ranchis-gold-robbery-revealed-seven-arrested-including-the-culprit-involved-in-the-raju-dhanuka-murder-case/43573/
https://lagatar.in/aami-anya-kothabo-jabo-na-ai-dese-tei-thakbo/43560/
Leave a Comment