Search

देवघर में नियमों को ताक पर रख बेचे जा रहे पटाखे

Jeetan Kumar


Deoghar : दीपों का त्योहार दिवाली नजदीक है. पर्व के मद्देनजर देवघर शहर में पटाखों की खूब बिक्री हो रही है. शहर के चौक-चौराहों पर और घनी आबादी वाले इलाकों में नियमों को ताक पर रखकर पटाखों की बिक्री की जा रही है. हालांकि, देवघर एसडीओ ने पटाखों की बिक्री को लेकर गाइडलाइन जारी की है. यह हिदायत भी दी है कि अगर कोई पटाखा दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद शहर के टावर चौक के आसपास अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे हैं.

 
देवघर एसडीओ ने जारी की है गाइडलाइन
 
...पटाखा व्यवसायी लाइसेंस मिलने के बाद ही पटाखों की बिक्री करेंगे.

...दो पटाखा दुकानों की दूरी कम से कम तीन मीटर होनी चाहिए. 

... पटाखा दुकानें आमने-सामने नहीं होंगी. 

... पटाखा दुकानों में किसी प्रकार का लैंप  या खुली बिजली, बत्तियों का प्रयोग नहीं होगा.

...सभी दुकानों में मास्टर स्विच लगाना होगा. ताकि शार्ट सर्किट होने पर बिजली का प्रवाह खुद बंद हो जाए. 

...प्रत्येक दुकान में आपात स्थिति के लिए बालू की बाल्टी व फायर एक्सटिंग्विशर अनिवार्य है. 

...रोड व आम रास्ता पर पटाखा की बिक्री नहीं होगी. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp