Search

कपिल शर्मा के Cafe पर  फिर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Lagatar desk : कॉमेडियन कपिल शर्मा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित 'कैप्स कैफे' एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है. बीते 30 दिनों में यह दूसरी बार है जब कैफे को निशाना बनाया गया है.

 

 

 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गोल्डी ढिल्लों ने ली जिम्मेदारी


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उसने कपिल शर्मा को खुली चेतावनी दी है.पोस्ट में लिखा गया है जय श्री राम, सत श्री अकाल… आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. हमने कॉल की थी, लेकिन रिंग नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करनी पड़ी. अब भी रिंग नहीं सुनी गई तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी.इस पोस्ट के सामने आने के बाद कपिल शर्मा, उनका परिवार और उनके प्रशंसक बेहद चिंतित हैं.

 

25 राउंड फायरिंग से दहला इलाका


गुरुवार को हुए इस हमले में कम से कम 25 राउंड गोलियों की आवाज सुनी गई. घटना के समय कैफे के बाहर और आसपास अफरातफरी मच गई. हलांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है.

 

पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई थी


इससे पहले 10 जुलाई 2025 को भी इसी कैफे पर फायरिंग हुई थी. उस समय इस वारदात के पीछे लड्डी गैंग का नाम सामने आया था, जिसे प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा बताया गया था.

 

कपिल शर्मा ने दिया था शांति और समर्थन का संदेश


फायरिंग की पिछली घटना के कुछ दिनों बाद, कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और पुलिस अधिकारी कैफे में आकर खाना खाते हुए नजर आ रहे थे.कपिल ने उस पोस्ट में लिखा था धन्यवाद मेयर ब्रेंडा लॉक, सरे पुलिस सर्विस और सभी अधिकारियों का, जिन्होंने कैप्स कैफे आकर प्यार और समर्थन दिया. हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं. हम दिल से आभारी हैं.

 

पुलिस ने शुरू की जांच, सुरक्षा बढ़ाई गई


मुंबई पुलिस ने गोल्डी ढिल्लों की फेसबुक पोस्ट की सत्यता की जांच शुरू कर दी है. साथ ही, मुंबई और सरे दोनों जगहों पर कपिल शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp