Lagatar desk : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स हनी सिंह और करण औजला एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके गानों का संगीत या स्टाइल नहीं, बल्कि विवादित कंटेंट है. पंजाब राज्य महिला आयोग ने दोनों गायकों को उनके हालिया रिलीज गानों में कथित तौर पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक और स्त्री द्वेषी कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप में समन भेजा है.
महिला आयोग ने लिया स्वत संज्ञान
पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने एएनआई से बातचीत में बताया कि आयोग ने खुद संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच शुरू की. उन्होंने कहा कि गानों की भाषा और दृश्य महिलाओं को वस्तु के रूप में दर्शाते हैं और सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुंचाते हैं. इस मामले को लेकर आयोग ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
सिंगर्स से माफी की मांग
राज लाली गिल ने कहा,इन गानों में न भाषा पर नियंत्रण है और न ही संवेदनशीलता दिखाई गई है. मंच पर मां का सम्मान करने की बात करते हैं, लेकिन गानों में महिलाओं को अपमानित किया जाता है. यह दोहरा मापदंड क्यों क्या सिर्फ व्यूज और पैसे के लिए यह समाज और खासकर बच्चों पर गलत असर डालता है.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों कलाकारों को तलब किया जाना चाहिए और उनसे इस मुद्दे पर सफाई के साथ माफी भी मांगी जानी चाहिए.
गाने जिन पर उठे सवाल
करण औजला के एल्बम पी पॉप कल्चर का गाना सिंगल, एमएफ गभरू विवादों में है. आरोप है कि इसमें महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक संदर्भ दिए गए हैं.हनी सिंह के अगस्त 2024 में रिलीज हुए गाने मिलियनेयर (एल्बम- ग्लोरी) में भी महिलाओं के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा और व्यवहार दिखाया गया है.
क्या होगा आगे
पंजाब महिला आयोग ने डीजीपी और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को मामले की रिपोर्ट भेज दी है. आयोग का कहना है कि चाहे दोनों सिंगर्स इस समय देश में न हों, फिर भी उन्हें तलब कर उनका पक्ष सुना जाएगा. माफी और सुधार की स्थिति में ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment