Ranchi : रांची के खलारी थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग कर दी. यह घटना बमने के निर्मल महतो चौक के पास घटी है. इस गोलीबारी में खलारी थाना के हवलदार राम शरीफ शर्मा घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
कार सवार नकाबपोश अपराधियों ने चलाई गोली
बताया जा रहा है कि पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर एक सफेद स्विफ्ट कार में सवार नकाबपोश अपराधियों ने हमला किया. उन्होंने छोटे हथियार से लगभग 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली हवलदार राम शरीफ शर्मा के दाहिने पैर में लगी. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच के लिए कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ
पुलिस ने अब तक दो सफेद कारें जब्त कर ली हैं, जो इस घटना में शामिल हो सकती हैं. इसके साथ ही एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी तक फायरिंग के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Leave a Comment