Search

डॉ मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि आज, कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी

New Delhi :  डॉ मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आज शुक्रवार को उन्हें  कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर नयी दिल्ली के 24, अकबर रोड स्थित उनके आवास पर पुष्पांजलि अर्पित की.

 

 

डॉ मनमोहन सिंह का निधन पिछले साल 26 दिसंबर को दिल्ली में 92 वर्ष की आयु में गया था. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को निगमबोध घाट पर पराजकीय सम्मान के साथ किया गया था 


डॉ मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर   पोस्ट किया,  डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूती दी.


पार्टी ने लिखा, डॉ मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर हम ईमानदारी, विनम्रता और दूरदर्शिता वाले एक महान राजनेता को याद करते हैं. उनके नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूत किया.  

 
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार,  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सहित अन्य ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. 


डॉ मनमोहन सिंह  का जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ था. वे प्रख्यात अर्थशास्त्री थे. वे 1982 से 1985 तक भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रहे. 1991 से 1996 के बीच वित्त मंत्री रहे थे. डॉ सिंह 2004 से 2014 तक भारत के  प्रधानमंत्री रहे.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp