Search

प्रधानमंत्री  मोदी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को याद किया

 New Delhi : वीर बाल दिवस(26 दिसंबर) पर आज शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. ये बच्चे देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुने गये हैं.  

 

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से उभर रहे बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को सम्मानित किया गया है. वीर बाल दिवस हर वर्ष 26 दिसंबर को उनके शौर्य, बलिदान और अटूट आस्था को नमन करने के लिए मनाया जाता है. 


प्रधानमंत्री  मोदी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया. पीएम मोदी ने एक्स पर साझा किये अपने संदेश में लिखा.


इस अवसर पर माता गुजरी जी की अडिग आस्था और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की अमर शिक्षाओं का भी स्मरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस साहस, दृढ़ संकल्प और धर्मनिष्ठा से जुड़ा हुआ दिन है.  

 
पीएम मोदी ने कहा कि साहिबजादों के जीवन और आदर्श आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. याद करें कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह थे.


साहिबजादा अजीत सिंह और साहिबजादा जुझार सिंह ने वर्ष 1705 में चमकौर के युद्ध में मुगल सेना से लड़ते हुए वीरगति पायी.


इतिहास में दर्ज है कि छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सरहिंद में इस्लाम स्वीकार करने से इनकार करने पर दीवार में जीवित चुनवा दिया गया था, माता गुजरी जी ने  इस पीड़ा के बीच अपने प्राण त्याग दिये थे.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp