Lagatar desk : एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है.
ताड़का बनीं रश्मिका मंदाना
मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,हम रश्मिका मंदाना को 'ताड़का' के रूप में प्रस्तुत करते हैं, जो रोशनी की पहली किरण है.पोस्टर में रश्मिका हरे रंग के गाउन में नजर आ रही हैं और उनकी आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा है. उनका लुक काफी दमदार और रहस्यमयी दिख रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार कहानी में बेहद अहम होगा.
आलोक के किरदार में आयुष्मान खुराना
वहीं, आयुष्मान खुराना फिल्म में 'आलोक' नाम का किरदार निभा रहे हैं. उनके पोस्टर के साथ लिखा गया है,हम आयुष्मान खुराना को 'आलोक' के रूप में पेश करते हैं, जो इंसानियत की आखिरी उम्मीद है.पोस्टर में आयुष्मान शांत, गंभीर और सजग नजर आ रहे हैं, जो उनके किरदार की गहराई को दर्शाता है.
19 अगस्त को आएगा ट्रेलर
'थामा' के मेकर्स ने यह भी ऐलान किया है कि फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर 19 अगस्त को सुबह 11:11 बजे रिलीज किया जाएगा. फर्स्ट लुक पोस्टर्स के बाद अब फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment